अवध

बेवड़ों ने मुश्किल किया सड़क पर निकलना, डीएम और आबकारी अधिकारी से मिले कस्बावासी

प्रयागराज (the live ink desk). नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाइनपार मोहल्ले में पटहट रोड पर खोली गई अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानें स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। आए दिन शराबी सड़क पर उत्पात करते दिख जाते हैं। स्थानीय दुकानदारोंकारोजगार ठप पड़ता जा रहा है। घर से बहू-बेटियों बाहर निकलना और छात्राओं का स्कूल आना-जाना भी मुश्किल होता जा रहा है।

उक्त समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होपाई। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को शंकरगढ़ उद्योग व्यापार कल्याण समिति और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और जिला आबकारी अधिकारी से मुलाकात की और उक्त तीनों दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः सीएम ने दी 1295 करोड़ की सौगातः कहा- अयोध्या और काशी में समृद्ध हुई विरासत

यह भी पढ़ेंः नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को शुरुआती बढ़त, 101 सीटों पर घोषित हुए परिणाम

यह भी पढ़ेंः महान भारतीय साम्राज्यों पर शोध कर सच उजागर करें भारतीय इतिहासकारः गृहमंत्री

व्यापार कल्याण समिति और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से अधिकारी द्वय को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त तीनों दुकानों मेन मार्केट में एक ही स्थान पर स्थित हैं। उक्त दुकानों से चंद कदम के फासले पर अस्पताल और दूसरी तरफ हनुमानजी का मंदिर है। इसके अलावा पास में ही  प्राचीन देवी मंदिर भी है। शराब की दुकान में जगह न होने के कारण मदिरा लेने के बाद सड़क पर ही सेवन करते हैं। इस दौरान अस्पताल व मंदिर आने वाले जाने वाली महिलाओं, बहन-बेटियों के साथ शराबी अभद्र व्यवहार करते हैं।

शराबियों की बदसलूकी के कारण स्थानीय दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। शराबियों के उपद्रव की वजह से कोई भी आसपास की अन्य दुकानों पर खरीदारी के लिए नहीं जाना चाहता। उक्त तीनों दुकानों की वजह से मोहल्ले का अमन-चैन खतरे में है। स्थानीय व्यापारी अपना धंधा नहीं कर पा रहे हैं। छात्राओं को स्कूल से आते-जाते वक्त खतरा बना रहता है। इसलिए अविलंब उक्त तीनों दुकानों का स्थानांतरण करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला उद्योग व्यापार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सतीशचंद्र केसरवानी, जिला संयोजक बजरंग दल सुशील सिंह की अगुवाई में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button