अवध

प्रयागराज के शीतगृहों में आलू जमा करने के लिए खाली है पर्याप्त जगह

संभल के चंदौसी क्षेत्र में हुई घटना के बाद प्रयाग में सक्रिय हुए अधिकारी, कोल्ड स्टोरेज का किया मुआयना

संयुक्त निदेशक एवं अन्य अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न शीतगृहों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार को पूर्वाह्न पश्चिम यूपी के जनपद संभल में कोल्ड स्टोर के ढहने की हृदय विदारक घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद में भी अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त निदेशक बीपी राम, उप निदेशक कृष्ण मोहन चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी सुरेंद्र राम भाष्कर ने जिले के कई शीतगृहों का औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों की टीम ने अभिषेक कोल्ड स्टोर, गद्दोपुर, भोला इंडस्ट्रीज, गद्दोपुर, कृष्णा शीतालय, गद्दोपुर, हिमालय कोल्ड स्टोर/गद्दोपुर, आदर्श कोल्ड स्टोर, गद्दोपुर, फाफामऊ और होलागढ़ में मां शारदा शीतालय, होलागढ़, आरवीएस शीतालय, होलागढ़, मां विन्ध्यावासिनी कोल्ड स्टोर, केशरवानी शीतालय, सोरांव, सोरांव कोल्ड स्टोर, सोरांव, लहटी कोल्ड स्टोर, माधवनगर, बहरिया, फरूखाबाद कोल्ड स्टोर, तेलियरगंज आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय सभी शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि आलू किसान अधिकार पत्र भंडारण की सूचना, जिसमें शीतगृह की क्षमता व रिक्त स्थान और भंडारण किराया दर प्रति क्विंटल को सूचनापट पर अंकित किया जाए। इस दौरान आलू जमा करने आए किसानों को बताया गया कि वे समस्त आलू कोल्ड स्टोर में तुरंत रखवाएं।

बिजली कर्मियों की हड़तालः वैकल्पिक इंतजाम के लिए कान्ट्रैक्टर करवाएं लाइनमैन की व्यवस्था
The Return of Cheetahs in Kuno National Park: A Success Story of Conservation Efforts

जनपद के शीतगृहों में 40-50 प्रतिशत तक आलू भंडारण के लिए जगह खाली है। इस दौरान उपस्थित किसानों को आपरेशन ग्रीन योजना के तहत भंडारण शुल्क का अनुदान प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में शीतगृह में आलू का भंडारण करने और केंद्र सरकार की आपरेशन ग्रीन योजना का लाभ उठाने की अपील की गई।

आनलाइन आवेदन कर उठाएं योजना का लाभः संयुक्त निदेशक बीपी राम ने बताया कि बोये हुए खेत में जहां से खुदाई होकर आलू की लोडिंग हो रही है, उसका जीपीएस कैमरे से फोटोग्राफ लेकर एवं रास्ते में किसी कांटे पर आलू की तौल कराकर रसीद प्राप्त करें या कोल्ड स्टोरेज के कांटे पर कुछ बोरियों का तौल कराते हुए उसका फोटोग्राफ लें और आलू भंडारण करें।

इसके बाद शीतगृह मालिक से भंडारण शुल्क की रसीद प्राप्त करें एवं शीतगृह मालिक को शुल्क अपने बैंक खाते से पेमेंट करें। यह सभी अभिलेख एकत्र कर आनलाइन पोर्टल https://sampada-mofpi.gov.in/Login.aspx पर आवदेन करें। इसका लाभ व्यक्तिगत किसान एवं एफपीओ/एफपीसी/लाइसेंसधारी कमीशन एजेंट एवं फुटकर व्यापारी प्राप्त कर सकते है। किसान भाई अपनी खतौनी आदि अभिलेख अपलोड करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button