प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माफिया रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील विजय मिश्र के ऊपर तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। इस मामले में अतरसुइया पुलिस ने धारा 386, 504, 507 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह एफआईआर 20 मई को देर रात दर्ज की गई थी।
पुलिस को दी गई तहरीर में अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद निवासी सईद अहमद पुत्र मोहम्मद सद्दन ने बताया कि वह मुट्ठीगंज में प्लाईवुड की दुकान चलाता है। उकी दुकान से पांच जनवरी को अधिवक्ता विजय मिश्र 1.2 लाख रुपये का माल ले गए थे और पैसा उधार किया था। इसका पैसा उन्होंने किश्त में चुकाने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने कुछ भुगतान भी किया था।
पुलिस मुठभेड़ में रेप के आरोपी को लगी गोली, कक्षा सात की छात्रा संग की थी मनमानी |
एसबीआई की शाखा हनुमानगंज के बैंक प्रबंधक का वेतन रोकने का निर्देश |
बीते 17 अप्रैल को सईद की दुकान पर काम करने वाले शेखर ने अधिवक्ता विजय मिश्र को फोन कर उधारी का पैसा जमा करने के लगा, इस पर विजय मिश्र आपे से बाहर हो गए और फोन पर ही गाली देते हे धमकी देने लगे। आरोपित है कि इसके बाद 20 अप्रैल को अधिवक्ता विजय मिश्र ने अपने मोबाइल से फोन करके अतीक के गुर्गों के नाम पर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली।
इसकी रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। सईद अहमद का आरोप है कि अधिवक्ता विजय मिश्र के द्वारा पुराना बकाया भी नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में अधिवक्ता विजय मिश्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करदी है।