अवध

अभियान चलाकर खाली कराए जाएंगे चकमार्ग, समाधान दिवस पर शिकायतों की भरमार

हंडिया में डीएम के आगमन की सूचना पर 506 लोगों ने की शिकायत, 32 मामलों का मौके पर हुआ निपटारा

शिकायतों के निस्तारण में विलंब होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी की जाएगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को हंडिया में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई की। जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पर आज फरियादियों कीभारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कुल 506 लोगों ने शिकायत की, जिसमें 32 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा, चकमार्गों पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

समाधान दिवस से गैरहाजिर रहे अधिशाषी अभियंता (विद्युत) और चार पत्रावलियों के गायब होने पर सहायक अहलमद अजय गौतम का वेतन रोका गया है। 70 वर्षीय वृद्धा प्रेमा देवी जमीन और आवास के लिए प्रार्थनापत्र दिया। इस पर डीएम ने संबंधित को त्वरित कार्यवाहीका निर्देश दिया, साथ ही सप्ताह में कृत कार्यवाही से अवगत कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ उनके क्षेत्र के अमीन व लेखपाल उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों से संबंधित प्रार्थनापत्रों की अलग-अलग सूची बनाकर राजस्व निरीक्षकों को आज ही प्रकरणों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

स्वच्छ भारत मिशनः आठ सहायकों को यूपीआई और पांच एडीओ को मिला लैपटाप
बहुरूपिया मनोज उर्फ गुड्डन ने RTO बन 50 हजार वसूला, SP से की गई शिकायत

जिलाधिकारी ने चकमार्गों को कब्जे से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। विद्युत बिल में अनियमित्ता की शिकायतों के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण समय पर किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए।

तहसील समाधान दिवस में रामकुमार पुत्र स्व. हरिकेश के द्वारा राम प्रसाद व किशोरी लाल के द्वारा सरकारी चकमार्ग संख्या 160 पर तीन फीट ऊंची दीवार बनाने की शिकायत की गई। इसी तरह अनीता देवी पत्नी राजेश कुमार ने मारपीट की एफआईआर न दर्ज किए जाने की शिकायत की। अभयराज पुत्र हीरालाल (निवासी चकिया, चंदोपारा) के द्वारा बनाए गए चकमार्ग की कटाई कर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई।

MUNPL की मिनी पेयजल योजनाः टैप खोलते ही भर जाती है राजकुमारी की बाल्टी
 फाल आर्मीवर्म से ऐसे करें फसल की सुरक्षा, डिप्टी डायरेक्टर एजी को मिलाएं फोन

इसी क्रम में सोनी देवी (निवासी ग्राम भगौतीपुर) ने रमाकांत (निवासी उपरदहा) के द्वारा जमीन की बिक्री के लिए 7.5 लाख रुपये लेने के पश्चात जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने और दबंगई किए जाने की शिकायत की। प्रार्थिनी राजकली (निवासी सराय इनायत) ने पुत्री की शादी श्रम विभाग के द्वारा आयोजित सामुदायिक शादी समारोह में होने के पश्चात अनुदान राशि प्राप्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

जिलाधिकारी ने पीडी अशोक कुमार मौर्य को आवास से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण कराने, उपजिलाधिकारी को चकमार्गों से कब्जा हटवाने, ठीक से वरासत दर्ज करवाने, फाइलों को ठीक से रखवाने, साफ-सफाई के संबंध में निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी अधिवक्ताओं से मिलकर उनके सुझाव प्राप्त किए एवं समस्याओं को सुना। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पांडेय, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, पीडी एके मौर्य, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button