अल्पसंख्यक अधिकार दिवसः गजल और शायरी से दिया एकता का संदेश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शासन की मंशा के अनुरूप अल्पसंख्यक अधिकार दिवस रविवार को मदरसा इमामिया अनवारूल उलूम मिर्जा गालिब रोड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मदरसों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ अल्पसंख्यक वर्ग के प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे।
अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) के लोगों को उक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनाब जावेद रिजवी द्वारा किया गया। डा. कमर आब्दी एवं डा. नायाब बलियावी ने गजल और शायरी के माध्यम से एकता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया। बौद्ध धर्म से डा. एम. लाल ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के बारे में अपने विचार रखे। अंत में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित की कल्याणकारी योजनाओं (केंद्र सरकार व राज्य सरकार) के बारे में विस्तार के जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः कल प्रयागराज में रहेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 20 को आएंगे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव
यह भी पढ़ेंः चार साल बाद धरा गया चोर, अमेठी से चुराई थी बाइक, एक अन्य मामले में दो गिरफ्तार