अवध

गांव-गांव शान से लहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वाधीनता का पर्व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचल में स्थित सभी सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मनाया गया। स्थानीय प्रमुखों व अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आजादी के दीवानों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया, गरीबों में फल का वितरण के साथ बच्चों को मिठाई बांटी गई। 15 अगस्त के मौके पर यमुनापार के शंकरगढ़ समेत तमाम इलाकों में ध्वजारोहण के बाद धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बारा प्लांट में प्रबंधक अमिताभ अग्रवाल व संजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वन रेंज कार्यालय में रेंजर अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया।

विकास खंड मुख्यालय शंकरगढ़ में खंड विकास अधिकारी रामविलास रॉय की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह शंकरगढ़ थाना परिसर में एसओ मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। विद्युत सब स्टेशन शंकरगढ़ में एसडीओ विमल यादव और अवर अभियंता रवि प्रकाश ने ध्वजारोहण किया।

खेत में गिरे विद्युत तार ने ली बुजुर्ग किसान की जान
Murder Exposed: 3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार

बीआरसी कार्यालय और कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ में समाजसेवी रामखेलावन गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चों द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में प्रभातफेरी भी निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, अतुलेश्वरी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज और नवोदित शिक्षा केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज लाइनपार शंकरगढ़ में प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। एसबीएस एकेडमी मोदीनगर शंकरगढ़ में प्रबंधक एसबी सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ में प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्र और सेंट जोसेफ स्कूल कैथा लखनपुर में फादर जोसेफ रवि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़ में प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह द्वारा झंडा फहराया। हीरा फिलिंग स्टेशन कपारी में प्रोपराइटर राजेश कुमार पांडेय और गोपाल फिलिंग स्टेशन शिवराजपुर में प्रोपराइटर सतीश कुमार गुप्ता ने तिरंगा फहराया। इसी क्रम में सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज की छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।

 तकनीकी खामी से बंद पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक करवाएः जिलाधिकारी
नगर पंचायत दफ्तर में चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को मिला सम्मान

इसी तरह केसरवानी धर्मशाला शंकरगढ़ में व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ग्राम कपारी में प्रधान सुभाष कुमार, ग्राम लखनपुर में प्रधान रामजतन, ग्राम जोरवट में प्रधान फैजान अहमद, ग्राम बिहरिया में प्रधान प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह, ग्राम चुंदवा में प्रधान शैलेंद्र सिंह, ग्राम बेमरा में महेश सिंह, ग्राम बेनीपुर में ज्ञानेंद्र मिश्र ने ध्वजारोहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button