प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सिविल लाइंस पुलिस ने एक वांछित को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मिंटो पार्क के पास से की गई है।
एसआई अभयचंद्र और दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मिंटो पार्क के पास स्थित मैपल लीव अपार्टमेंट के सामने से वांछित अमन कुरैशी उर्फ अर्श उल्ला पुत्र महबुब उल्लाह (निवासी 18/22 ताशकंद मार्ग, सिविल लाइंस) को धर दबोचा।
अमन कुरैशी उर्फ अर्श उल्ला बीएनएस की धारा 109, 288, 308(5), 352, 351(2) में वांछित चल रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से .32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व बम के अवशेष मिले हैं। सुसंगत धाराओं में आरोपी काचालान किया गया है। अमन कुरैशी के खिलाफ सिविल लाइंस में कुल तीन मामले दर्ज हैं।