भदोही (संजय सिंह). लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म होने के बाद अब हर किसी को मतगणना का इंतजार है। हालांकि, मतगणना को शुरू होने पर अभी कुछ ही घंटे का समय शेष है। इसके पूर्व आए एग्जिट पोल ने विपक्षी खेमे की बेचैनी बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ एक वर्ग एग्जिट पोल से मिल रहे रुझानों से खुश है।
नगर के युवा भाजपा नेता व कालीन निर्यातक फहद अंसारी ने कहा कि भाजपा की नीति व विचार से देश की जनता खुश है। जनता ने देश की तरक्की, खुशहाली के लिए वोट किया है। एग्जिट पोल जो नतीजे दिखा रहा है, उससे और उत्साह बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में जब पहली बार पीएम पद की शपथ ली, तभी से देश हित में महत्वपूर्ण कार्य हुए।
फहद अंसारी ने कहा, जनता ने 2019 के आम चुनाव में खुश होकर पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाई। 2019 के बाद पांच वर्ष में और भी बेहतर कार्य हुए। समाज के हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हर तरफ भाजपा की ही लहर नजर आ रही थी।
अब लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, चार जून को आने वाले परिणाम का हर किसी को इंतजार है। एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम की खुर्शी पर विराजमान होने जा रहे हैं, मन प्रसन्न है और देशवासियों में खुशी की लहर है।