नोडल अफसरों की मौजूदगी में बांटा जाए खाद्यान्नः गौरांग राठी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के किए जाने वाली सत्यापन व्यवस्था के संबंध में उचित दर दुकान पर खाद्यान्न पहुंचाने के नियमानुसार सत्यापन में नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी एवं बैठक में उपस्थित समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि दुकान स्तर पर सत्यापन कराकर निशुल्क खाद्यान्न वितरण से संबंधित वितरण प्रमाण पत्र सहित समस्त अभिलेखों के रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ेंः E-District Training: पंचायत सहायकों को मिला व्यावहारिक ज्ञान
यह भी पढ़ेंः बाल दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को दिया उपहार
इस संबंध में समस्त पूर्ति निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक माह उचित दर दुकान पर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण नोडल अधिकारियों/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में ही किया जाए। उचित दर दुकान पर अनुपस्थित रहने वाले नोडल अधिकारी/पर्यंवेक्षणीय अधिकारियों के संबंध में कार्यवाही के लिए आख्या प्रेषित की जाए। इसके अतिरिक्त समस्त पूर्ति निरीक्षकों द्वारा प्रत्येक माह निर्धारित मानकों के अनुसार की गई निरीक्षण आख्या की रिपोर्ट भी प्रेषित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, जिला प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व सभी तहसीलों के पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।