पूर्वांचल

बड़ी बिल्डिंग और छोटी सोच वाले स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को दे रहे धमकीः गहरवार

भदोही जिले के एक तथाकथित बड़ी बिल्डिंग वाले स्कूल ने किया बच्चों का अपमान

नहीं देने दी परीक्षा, डीएम गहरवार ने संबंधित विद्यालय को दी सुधार की चेतावनी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मानव एकेडमी के चेयरमैन डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि तथाकथित बड़ी बिल्डिंग और छोटी सोच वाले स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा कराटे खिलाड़ियों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम सिंह गहरवार ने कहा, उन्होंने अपनी एकेडमी में मुफ़्त ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कराया। अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन ने बतौर ट्रेनर कराटे खिलाड़ियों की फौज खड़ी कर दी।

कराटे खिलाड़ियों ने कई स्पर्धाओं ने मेडल भी जीते। उन्होंने कहा कि यह बच्चे जिन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं, वहां के प्रबंधन के द्वारा इन बच्चों का इस्तेमाल अपने प्रचार-प्रसार में किया जाता है और इसका संपूर्ण श्रेय विद्यालय को दे दिया। बावजूद इसके महज फीस के लिए विजेता बच्चों को दिनभर क्लास से बाहर बैठाए रखा गया। कुछ बच्चों को परीक्षा से भी वंचित कर दिया गया। इससे बच्चों में हताशा घर कर गई है।

डीएम सिंह गहरवार ने कहा, इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया और परीक्षा सेवंचित करने पर कार्यवाहीकी मांग की गई। शिकायत पर उपजिलाधिकारी के द्वारा जांच की गई, जिसमें कमियां पाई गईं।

शंकरगढ़ में भरोसे का कत्लः खरगोश दिखाने के बहाने बुलाकर की गई शुभ की हत्या
 12 घंटे में दो हत्याओं से दहला यमुनानगरः घूरपुर के दानपुर चकिया में बुजुर्ग की हत्या

डीएम सिंह गहरवार ने रिपोर्ट के आधार पर ऐसे विद्यालय पर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि खिलाड़ी अपना सर्वस्व लगाकर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करता है और उनको एक छोटी संस्था अपमानित करे, यह स्वीकार नहीं है। शिक्षा का बाज़ारीकरण बंद हो और ऐसे अवैध विद्यालयों पर, जो सरकार और शासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं, उन पर गंभीर कार्यवाही हो, अन्यथा इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

डीएम सिंह गहरवार ने ज़िलाधिकारी द्वारा खेल उत्थान के प्रयासों की सराहना की। कहा, शिक्षा व्यापार नहीं संस्कार है और संस्कार को कौशल प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन ज़रूरी है। डीएम सिंह गहरवार ने विद्यालय का बिना नाम लिए ज़िले के एक बड़े विद्यालय को इंगित करते हुए बड़ा हमला बोला है। परीक्षा सेवंचित किए जाने पर जब शिकायत की गई तो विद्यालय के प्रिंसिपल व प्रबंधन की तरफ से धमकाया जा रहा है। यदि, कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

लोकतंत्र के मंदिर में मुस्लिम सांसद को गाली देना शर्मनाकः सलमान खुर्शीद
संवेदना जताने शंकरगढ़ पहुंची सांसद रीता जोशी, आश्वासन पर अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button