भदोही (संजय सिंह). यूपी पुलिसके द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत थाना औराई पर लावारिस स्थिति में खड़े 28 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की गई। इस नीलामी से महकमे को 87 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इन वाहनों मेंएक बैट्री रिक्शा भी शामिल है।
औराई के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर “आपरेशन क्लीन” के थाने पर खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी करवाई गई। नीलामी प्रक्रिया के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारीगण औराई के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाई गई।
इस टीम के द्वारा औराई थाने पर खड़े कुल 28 वाहनों (लावारिस) की नीलामी करवाई गई। इन वाहनों में 27 मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा शामिल है। वाहनों की नीलामी से ₹87,000 का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसे राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा।