पूर्वांचल

गैंगस्टर सतीश मिश्र का 5.8 लाख रुपये का जेवरात कुर्क, गिरफ्तारी के दौरान हुई थी बरामदगी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गैंगस्टर सतीश मिश्र की गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुई ज्वेलरी को कुर्क कर लिया गया है। ज्वेलरी की मौजूदा समय में बाजारू कीमत 5.8 लाख रुपये आंकी गई है। माफिया विजय मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्र को लूट व धमकी के मामले में जैतपुर (वाराणसी) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सतीश के ऊपर गैंगस्टर, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने के आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

माफियाओं के खिलाफ की जा रही अनवरत कार्रवाई के क्रम में धारा-3(1) यूपी गिरोहबंद एवं समाजविरोधी कियाकलाप (निवारण) अधिनियम (थाना गोपीगंज) के सफेदपोश माफिया विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्र पुत्र रामजी मिश्र (खपटिहा, हंडिया, प्रयागराज) को लूट व धमकी के मामले में बनारस की जैतपुर थाना पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

कोटेश्वर महादेव घाट पर MNNIT के दो छात्र गंगा में डूबे, तलाश जारी
आधी रात कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, दो घंटे तक निकलती रहीं लपटें
सुरियावां में बीमार बनाने का पूरा इंतजामः पीने को मिल रहा ‘नाली’ का पानी

इस दौरान सतीश मिश्र के पास से सोने का कड़ा, दो चेन व सैमसंग मोबाइल ( कीमत 5.8 लाख) बरामद किया गया था, जिसे जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में उक्त ज्वेलरी व मोबाइल को कुर्क कर लिया गया है।

अदालत के आदेश पर पुलिस ने जमा करवाई रकम

भदोही. परिवार न्यायालय के द्वारा जारी भरण-पोषण की मासिक धनराशि जमा नहीं करने पर पुलिस ने 14400 रुपये वसूल कर जमा करवाया गया। जानकारी के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद मिर्जापुर द्वारा जारी भरण-पोषण की मासिक राशि, पीड़ित पक्ष को समय पर न देने की शिकायत की गई थी। इस पर अदालत ने आरोपी फिरोज खां उर्फ भैया पुत्र लालमोहम्मद (निवासी पंचभैया, भदोही) के विरुद्ध रिकवरी वारंट जारी किया गया था। अदालत के आदेश पर भदोही पुलिस टीम द्वारा फिरोज खां से ₹14,400 जमा कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button