प्रोजेक्ट अमृतः गंगा तीरे निरंकारी स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्साः प्रह्लाददास गुप्ता
भदोही (संजय सिंह). संत निरंकारी मिशन द्वारा देश के 27 राज्य में 1100 से अधिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को निरंकारी सदगुरु माता सुदीक्षा की प्रेरणा से गोपीगंज स्थित रामपुर गंगा घाट के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने घाट की विधिवत सफाई की।
गंगा तट पर फैली गंदगी को इस तरह साफ किया कि वहां का दृश्य अलौकिक दिखने लगा। सफाई व्यवस्था को देखकर आने वाले स्थानीय लोग जहां प्रसन्न दिखे। वहीं, गोपीगंज के चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हमें निरंकारी मिशन के स्वयंसेवकों से यह शिक्षा प्राप्त हुई है कि हमें जहां बाहरी प्रदूषण से बचाव करना है, वहीं आंतरिक प्रदूषण को भी समाप्त करना है।
यह भी पढ़ेंः गुलामी के दुष्प्रभाव से निकलने के लिए भारतीय संस्कृति से नाता जोड़ेः पाल
यह भी पढ़ेंः होली पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीः सीओ
यह भी पढ़ेंः इफको मजदूर संघः विजय सिंह यादव अध्यक्ष और त्रिलोकी पटेल बने मंत्री
कहा, स्वच्छता हमारे स्वास्थ और जीवन को प्रभावित करती है। वातावरण स्वच्छ होगा, तभी सुंदर भी दिखेगा, इसलिए सभी को स्वच्छता की ओर अपने कदम बढ़ाने चाहिए। उन्होंने स्वच्छ जल के साथ-साथ मन का भी स्वच्छ होना जरूरी बताया।
स्थानीय संयोजक राजेश कुमार ने अतिथियों व स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने अपने भक्तों को सेवा भाव में इतना लीन कर दिया है कि बच्चा-बच्चा सदैव सेवा क्षेत्र में आगे रहता है, फिर चाहे स्वच्छता अभियान हो या पौधरोपण। मानवता के कल्याण के लिए वह रक्तदान करने से भी वह पीछे नहीं रहते हैं। लालजी मुखी ने सफाई अभियान की सराहना की।