पूर्वांचल

एक इंस्पेक्टर और आठ दरोगाओं को मिली तैनाती, 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिले की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्यसे कप्तान ने 17 पुलिस कर्मियों केकार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसमें सात इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

एसपी डा.अनिल कुमार के द्वारा किए गए फेरबदल में इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह को विवेचना सेल से यूपी-122 के प्रभारी केपद पर भेजा गया है। इसी तरह इंस्पेक्टर सेतांशु शेखर पंकज को प्रभारी आईजीआरएस से इंस्पेक्टर क्राइम (अपराध), चंद्रदेव राम को प्रभारी नारकोटिक्स से विवेचना सेल, राकेश कुमार सिंह को विवेचना सेल से प्रभारी एएचटीयू-नारकोटिक्स के पद पर भेजा गया है।

चौरी में ननिहाल आई दो साल की मासूम की मैजिक से कुचलकर मौत
मामूली विवाद में धारदार हथियार से युवक का कत्ल, हत्यारों ने किए अनगिनत वार

इसी तरह इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा को पुलिसलाइन से विवेचना सेल और इंस्पेक्टर चित्रकूट पुरी को एसपी वाचक के पद से आईजीआरएस प्रभारी केपद पर तैनाती दी गई है। दूसरी तरफ उप निरीक्षक राजकरन सिंह को एफआईआर काउंटर से एसपी वाचक, गिरिजाशंकर यादवको थाना चौरी से चौकी प्रभारी कोइरौना (थाना कोइरौना) बनाया गया है।

पुलिस लाइन में रहे दरोगा महेंद्र यादव को थाना औराई, जगमोहन राम को थाना भदोही, शितलू राम को थाना दुर्गागंज, रवींद्रप्रसाद गुप्ता को थाना गोपीगंज, राजेश कुमारयादव को वाचक सीओ औराई, महेंद्र सिंह को थाना सुरियावां, जीतेंद्र कुमार सिंह को थाना गोपीगंज और अनिल कुमार को न्यायालय सुरक्षा में तैनाती दी गई है। जबकि थाना दुर्गागंज में तैनात एसआई वीरेंद्र कुमार यादव को थाना चौरी भेजा गया है।

अगले साल भव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामललाः प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की सौगात
वनस्पति और जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं आज और कल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button