पूर्वांचल

एकमाः पांच सदस्यीय समिति करेगी बीडा से जुड़ी समस्याओं का निदान

पीयूष बरनवाल, इम्तियाज अंसारी, अमित मौर्य, केपी दूबे, शाहिद अंसारी समिति में शामिल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ऑल इंडिया कार्पेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन एकमा ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पांच निर्यातकों की टीम गठित की है, जिनकी जिम्मेदारी होगी कि कालीन उद्योग के लोगों की बीडा से जुड़ी जो भी समस्याएं हो, उसका समाधान करवाएं।

एकमा के मानद सचिव व सीईपीसी के प्रशासनिक समिति सदस्य असलम महबूब ने बताया कि एकमा की 24 जून को हुई वार्षिक साधारण सभा में बीडा से जुड़ी समस्याओं के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी का अध्यक्ष एकमा के पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल के अलावा सीईपीसी सीओए इम्तियाज अंसारी, अमित मौर्य, केपी दुबे, शाहिद अंसारी टीम में शामिल हैं। गठित टीम के अध्यक्ष पीयूष बरनवाल ने एकमा के सभी पदाधिकारी व सम्मानित सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करते कहा कि हम तो कालीन उद्योग हित में सदैव तत्पर रहते हैं, जहां भी उद्योग हित में हमारी आवश्यकता होती है, मैं समर्पित भाव से खड़ा रहता हूं।

एकमा के सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिस विश्वास के साथ पांच सदस्यीय टीम का हमें नेतृत्व का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास होगा। टीम के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हमारे साथ कार्य के लिए जो चार सदस्य शामिल किया हैं, वह हमसे ज्यादा उद्योग हित में सक्रिय रहते हैं।

हमें सूबे की 25 करोड़ जनता के लिए कार्य करना है, मेरे लिए हर गांव महत्वपूर्णः योगी आदित्यनाथ
Manipur: दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने पर महिला आयोग सख्त, ट्विटर को भी नोटिस
सूखाग्रस्त घोषित हो प्रयागराज, आधे किसान ही कर पाए रोपाईः उज्ज्वलरमण
नहर में स्नान करते समय डूबी किशोरी, युवती ने गंगा में लगाई छलांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button