शंकरगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक, एसीपी ने सुनीं समस्याएं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना परिसर में शुक्रवार की शाम पीस कमेटी कीबैठक का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के मद्देनजर आयोजित बैठक में एसीपी बारा संतलाल सरोज ने कहा, दोनों त्योहारों को शांति के साथ मनाएं।
ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपसी भाईचारा प्रभावित हो। त्योहार कोई भी हो, सभी को उसने अपने तरीके से मनाना चाहिए। बशर्ते, सामाजिक व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, एक पर्व खुशियों का तो दूसरा गमी का है। इसलिए लोग एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करें।
एसओ ओमप्रकाश ने कहा, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं। सुजीत केसरवानी ने नगर में साफ-सफाई का मुद्दा उठाया।
बैठक में पीपीजीसीएल चौकी प्रभारी अंकुश कुमार, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, आबिद अली, बृजेश सिंह, अरविंद केसरवानी, रामजतन बंसल, बंटी केसरवानी, मूलचंद्र केसरवानी, यूसुफ, अन्ने मिया, कमालू, टमाटर गुरू, सुशील आदि मौजूद रहे।