पूर्वांचल

आदर्श बाल निकेतन जयरामपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

पूर्व चेयरमैन अबरार अली ने फीता काट किया उद्घाटन

भदोही (विष्णु दुबे). आदर्श बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल जयरामपुर (घोसिया) में बुधवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन घोसिया बेबी बानो के पति अबरार अली ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। घोसिया चेयरमैन के पति अबरार अली ने स्मार्ट क्लास की खूबियों से भी बच्चों को अवगत कराया।

चेयरमैन पति यहां की व्यवस्था और बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, संस्कार की भी तारीफ की। पूर्व चेयरमैन अबरार अली ने नई शिक्षा नीति की सराहना की। कहा कि नई शिक्षा नीति में स्मार्ट क्लास की जरूरत बढ़ जाती है और यहां पर यह सुविधा उपलब्ध होने से निश्चित रूप से बच्चों को इसका फायदा मिलने वाला है।

 सुरियावां में बीमार बनाने का पूरा इंतजामः पीने को मिल रहा ‘नाली’ का पानी
बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मामा घायल

प्रधानाचार्य सुशील कुमार पांडेय ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए स्कूल का लागतार आधुनिकीकरण किया जा रहा है। कक्षाओं को शिक्षा संबंधित आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि यहां के शिक्षकों व बच्चों की मेहनत की बदौलत प्रत्येक वर्ष आधा दर्जन से अधिक बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में होता है।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शीतला प्रसाद तिवारी ने अंगवस्त्र भेंटकर अतिथि अबरार अली का स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। इस अवसर पर इम्तियाज अहमद, अतुल श्रीवास्तव, डा. एकबाल, नसरूद्दीन  मो. ईशाशमशीर आलम आदि मौजूद रहे।

 Malaysia में फंसे मुलायम को वतन ले आई भदोही पुलिस, बेटे को देख परिजनों के छलके आंसू
संस्कृति और संस्कार के संरक्षण के लिए सभी के आगे आने की जरूरतः डा. रामानंद
 Punjab National Bank महराजगंज के पास से मोटरसाइकिल चोरी
व्याख्यानः युवाओं को रोजगार से जोड़ने में स्टार्टअप बेहद कारगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button