समाज के उत्थान के लिए पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़ें क्रांतिकारी पत्रकारः घनश्याम पाठक
भदोही के जिला पंचायत सभागार में पत्रकार प्रेस क्लब की जिला स्तरीय संगोष्ठी
भदोही (संजय सिंह). पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने पत्रकारों को समाज के उत्थान के लिए पीपीसी से जुड़ने का आह्वान किया है। रविवार को ज्ञानपुर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित क्लब की जिला स्तरीय संगोष्ठी में Journalist घनश्याम पाठक ने कहा, पीपीसी (Journalist Press Club) पत्रकारों के बीच किसी भी प्रकार का धार्मिक या जातिगत भेदभाव नहीं रखता। पत्रकार ही पीपीसी की एकमात्र बिरादरी है। यही कारण है कि पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार साथी खुद को पीपीसी परिवार का अभिन्न अंग मानते हैं। पीपीसी जुल्मो-सितम के खिलाफ काम कर रहे क्रांतिकारी पत्रकारों का संगठन है।
यह भी पढ़ेंः Web series Tandav: अमेजॉन प्राइम वीडियो की हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत
यह भी पढ़ेंः एंडीज की पहाड़ियों पर सक्रिय हुआ ज्वालामुखी, राख और धुएं के गुबार से भरा आसमान
सड़क दुर्घटना के बाद गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की क्रूरता के चलते दिवंगत हुए पत्रकार स्व.चंद्रशेखर मिश्र से जुडी घटना का जिक्र करते हुए घनश्याम पाठक (Ghanshyam Pathak) ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों को समाज का सेकेंड गॉड नहीं कहा जा सकता। इस तरह का कृत्य करने वाले चिकित्सक वास्तव में समाज के दूसरे शैतान की तरह होते हैं। चिकित्सा सेवा से जुड़े ऐसे लोगों को खत्म करने के लिए ‘परफेक्ट मिशन’ और ‘पत्रकार प्रेस क्लब’ ने एक साझा अभियान चलाया, इसके तहत प्रदेश के फर्जी चिकित्सकों और अवैध अस्पताल संचालकों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।
घनश्याम पाठक ने बताया कि इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा फर्जी तरीके से अस्पतालों को एनओसी देने वाले 37 मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के तबादले किए गए। घनश्याम पाठक ने जनपद के क्रांतिकारी पत्रकारों से पत्रकार प्रेस क्लब के सदस्यता अभियान से जुड़कर पीपीसी की सदस्यता लेने का आह्वान किया। इससे पहले भदोही के जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने घनश्याम पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः भेड़ चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 97 भेड़ें बरामद, तीन घटनाओं का खुलासा
यह भी पढ़ेंः महान समाज सुधारक थे महाकवि सुब्रमण्यम स्वामीः भारती भाषा दिवस के रूप में मना जन्मदिन
संगोष्ठी को प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार, निर्भीक होकर जनपद में हो रहे अनैतिक कार्यों की रिपोर्टिंग कर समाज के पटल पर सच लाने का कार्य करें। पत्रकार प्रेस क्लब गोरखपुर के जिला संरक्षक प्रदीप कुमार मिश्र ने ब्रॉडकास्ट जनरलिज्म से जुड़े पत्रकारों से रिपोर्टिंग के दौरान सुसंगत भाषा प्रयोग करने की अपील की। संगोष्ठी को पत्रकार प्रेस क्लब के मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, भदोही जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र, जिला संरक्षक सुरेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्र, जिला संयोजक आशीष कुमार सोनी, जिला महासचिव दिलीप दुबे, जिला संगठन मंत्री राजकुमार सरोज, रामकुमार वर्मा, गोपीचंद तिवारी और नंगोली पांडेय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विकास कुमार मिश्र, सुशील कुमार पांडेय, विष्णु दुबे, संतोष कुमार मौर्य, फूलचंद मिश्र, कृष्ण कुमार मोदनवाल, कृष्णा पाठक, पंकज उपाध्याय, अमित सिंह, अशोक कुमार उपाध्याय, मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, संजय केसरी, कौलेश्वरनाथ पांडेय, धीरेंद्र नाथ दुबे उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुशील पांडेय व संचालन दीपक मिश्र ने किया।