ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

काशी विश्वनाथः सावन में मौदगिन से गोदौलिया के बीच नहीं चलेंगे वाहन

बुजुर्ग, कमजोर और दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध होगी मुफ्त ई-रिक्शा की सुविधा, मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने मंदिर प्रबंधन के साथ की बैठक

वाराणसी. 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में जलाभिषेक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। सावन का महीना 19 अगस्त तक चलेगा। काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के निमित्त उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने, सभी को सुविधाएं उपलब्ध करानेके निमित्त मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है। खोया-पाया केंद्र, जिसमें बहुभाषी कर्मियों की भी व्यवस्था की जा रही है। मौदगिन से गोदौलिया के बीच पूरे सावन माह नो व्हीकल जोन बनाते हुए वृद्ध, अशक्त, दिव्यांग और अति विशिष्ट लोगों के लिए मुफ्त ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। संपूर्ण धाम क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा के सभी प्रबंध करने और गर्भगृह के पास पुराने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने केलिए निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने पूरे क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी को चेक करने और अवशेष स्थानों पर कैमरा लगाने को निर्देश दिया। सड़क पर भीड़ को कम करते हुए अंदर बैरिकेड्स को जिग-जैग करने, शेड लगाने का निर्देश दिया। घाट पर फ्लड लाइट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।

मंडलायुक्त ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम और गलियों में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम, नगर निगम को सीवरेज चेकिंग, सफाई के उचित प्रबंध की हिदायत दी। परिक्षेत्र के दुकानदारों के साथ बैठक करने को कहा, ताकि उचित व्यवस्था बनाने में उनकी मदद ली जा सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

मंदिर प्रशासन को ड्यूटी में लगे सभी स्टाफ के खाने-पीने, जलपान के उचित प्रबंध करने के लिए कहा गया। मंडलायुक्त द्वारा दर्शनार्थियों के शौचालय, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने केलिए निर्देशित किया गया। घाटों पर लगे सभी जेटी को ठीक करने का भी निर्देश मंडलायुक्त ने दिया।

धक्का-मुक्की करने वालों को जारी होगी नोटिस

दर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की शिकायत पर धाम में अनुशासन बनाए जाने, लाइन में लगकर दर्शन करने की अपेक्षा की गई, अन्यथा ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी की जाएगी और पुनः अव्यवस्था फैलाने पर उनको आम दर्शनार्थियों की तरह अलग से लाइन में लगकर दर्शन करना होगा। काशीवासियों के लिए एक नवीन मार्ग काशी द्वार नंदुफारिया मार्ग प्रातः एवं शाम चार से पांच बजे तक खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिसको शुरूआत में नेमी दर्शनार्थियों केलिए खोला जाएगा, तत्पश्चात व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद आम काशीवासीयों के लिए खोला जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र, सीएमओ, अपर नगर आयुक्त आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button