The live ink desk. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली डिफेंस फोर्सज आईडीएफ के हवाई हमलों में 558 लोगों की मौत हुई है जिसमें 50 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली डिफेंस फोर्सज आईडीएफ के हवाई हमले में सोमवार से अब तक 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इस हमले के बारे में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि हमले में 1835 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, घायलों की देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ ने क्षमता से बढ़कर काम किया है और देखभाल कार्य अनवरत जारी है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
मंगलवार को एक-संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फिरास अबियाद ने कहा, स्वास्थ्य विभाग को हमारे समर्थन और मदद की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला समय बुरा नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा, इजरायली सेना के हमले में हमारे चार स्वास्थ्य कर्मी भी मारे गए हैं, जब उन्होंने अस्पताल और एंबुलेंस पर हवाई हमला किया।
कुल मिलाकर मध्य-पूर्व में स्थिति दिन-प्रतिदिन बहुत ही नाजुक होती जा रही है। अभी और कितने बेगुनाह मरेंगे, किसी को नहीं पता। चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के गलत कामों की सजा आम लोगों पर भारी पड़ रही है।