मंगलवार की देर शाम हुई घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
भदोही (संजय सिंह). मंगलवार की देर शाम रथ पर सवार दूल्हे के ऊपर एसिड फेंके जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि दूल्हे पर यह हमला प्रेम-प्रसंग में काय गया था। दोनों की निशानदेही पर पिपिया (प्लास्टिक का डिब्बा) में भरकर रखा गया एसिड भी बरामद किया गया है। पुलिस ने वह बाइक भी कब्जे में ले ली है, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था। मामले में वांछित एक अभियुक्त की तलाश जारी है।
बताते चलें कि 18 जून की देर शाम सुरियावां थाना क्षेत्र के तुलापुर बहादुरान में एक बारात आई थी। स्वागत-सत्कार के बाद बाराती नाचते-गाते हुए द्वारपूजा के कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ रहे थे। दूल्हा दो अन्य लोगों के साथ रथ पर सवार था। इसी दरम्यान बाइक पर आए दो युवकों ने दूल्हे पर तेजाब (एसिड) फेंक दिया, जिससे दूल्हा समेत दो अन्य झुलस गए। झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ले जाया गया, जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने धारा 326A का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मामला प्रेमप्रसंग का सामने आया।
पुलिसिया जांच में तीन लोग प्रकाश में आए। सुरियावां के प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव ने बताया कि तेजाब फेंकने की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को ग्राम बिहियापुर बरमबाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व प्लास्टिक की पिपिया में रखा हुआ एसिड बरामद किया गया। शेष एक वांछित की तलाश जारी है।
पूछताछ में पता चला कि एक अभियुक्त का दुल्हन के साथ प्रेमप्रसंग चला आ रहा है। प्रेमिका की शादी में विघ्न डालने के लिए ही प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ दूल्हे पर तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस ने धरे गए सचिन बिंद पुत्र बृजराज (हरीपुर, सुरियावां) और युवराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उर्फ शिवबहादुर सिंह (तुलापुर बहादुरान, सुरियावां) का चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सुभाष कुमार, शिवम कुमार सिंह, राधा यादव भी शामिल रहीं।
2 Comments