वरिष्ठ पत्रकार को मातृशोक, मणिकर्णिका घाट पर छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि
भदोही. जनपद के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी की मां निर्मला देवी का देहांत हो गया। वह 67 वर्ष की थीं और बीते कुछ माह से अस्वस्थ चल रही थीं। बीते दिनों हालत सीरियस होने पर उन्हे मोढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आराम मिलने के बाद डाक्टरों की सलाह पर परिजन उन्हे घर ले आए थे। रविवार की शाम पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
अपने समय के वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम श्रृंगार द्विवेदी की पत्नी स्व. निर्मला देवी (67) अपने पीछे दो बेटों का भरापुरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन का समाचार जैसे ही लोगों को मिला, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार की रात महादेव की नगरी काशी के मणिकर्णिका घाट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। छोटे बेटे सत्येंद्र कुमार द्विवेदी ने मां की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में डा. लक्ष्मीधर चतुर्वेदी, वीरेंद्र चतुर्वेदी, गया प्रसाद चतुर्वेदी, सत्यम पांडेय, मुकुंद मिश्र, सुशील पाल, दुर्गेश यादव, रवींद्र पांडेय, संजय सिंह, महेश जायसवाल, मोहम्मद इब्राहिम आदि लोग उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, बीके पांडेय, अनंत गुप्ता, संजय मिश्र, विष्णु दुबे, राजकुमार सरोज, संजय सिंह, एडवोकेट प्रदीप कुमार, आत्माराम पांडेय, कृष्णानंदराय, सावन कुमार, अशोक जायसवाल, डा. आशीष मिश्र, राकेश, प्रमोद त्रिपाठी, एमएस यादव, लक्ष्मीशंकर पांडेय, अंकित, पत्रकार गौरव मिश्र, प्रज्ज्वल दुबे, अविनाश प्रकाश राय, प्रांजल, शिवप्रकाश दुबे, सत्यम, राजनारायण यादव, स्वतंत्र सिंह, विनोद दुबे, संजय परिहार, यशवंत कुमार यादव, राजेश दुबे समेत तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।