भदोही अग्निकांडः 24 घंटे के अंतराल में हुई दो घायलों की मौत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शारदीय नवरात्रि के दौरान औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। बीते 24 घंटे के अंतराल पर दो घायलों की मौत हो गई। दोनों का इलाज बीएचयू में चल रहा था। बताते चलें कि शुरुआत के दिनों सिर्फ आधा दर्जन लोगों की मौत हुई थी, लेकिन तकरीबन पखवारेभर बाद लगातार दस लोगों की मौत हुई। इसके बाद मौतों का सिलसिला कुछ दिन के लिए थमा रहा। इधर, शनिवार व रविवार को लगातार दो मौतों से कुल काल कवलित होने वालों की संख्या 18 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः माफिया विजय मिश्र की 4.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगा लौहपुरुष का जन्मदिन
बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती इंद्रावती देवी (70) की मौत 29 अक्टूबर हो गई थी। जबकि 30 अक्टूबर को गीता देवी (40) मौत हो गई। गीता देवी 40 फीसद झुलसी थी। गीता को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जबकि हादसे के बाद से अब तक अलग-अलग तिथियों में कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), नवीन (10), आरती देवी (48), हर्षवर्धन/सुजल (08), शिवपूजन (70), राममूरत (65), सीमा (25) पत्नी अवधेश, मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, अशोक यादव (35) पुत्र लालजी यादव, प्रियल (16) पुत्री अवधेश, प्रीति (17) पुत्री नंदलाल, शिवांगी गौतम (18) पुत्री उमेश कुमार, नित्या (1) पुत्री संजय, किरन सिंह (40) पत्नी संजय सिंह, सीमा बिंद (25) पुत्री शंकर बिंद की मौत हो चुकी है।