पूर्वांचल

रेलवे का रिजर्वेशन टिकट चाहिए तो परसीपुर रेलवे स्टेशन आइए

पूर्व सांसद रमेश दुबे के प्रयास से परसीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शीघ्र मिलने लगेगी यह सुविधा

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). रेलवे के रिजर्वेशन टिकट के लिए चौरी क्षेत्र के लोगों को व्यर्थ की इधर-उधर भागदौड़ नहीं करनी होगी और न ही दलालों या फिर साइबर संचालकों के भरोसे रहना होगा। पूर्व सांसद रमेश दुबे के प्रयासों से शीघ्र ही परसीपुर रेलवे स्टेशन पर आम लोगों को रिजर्वेशन टिकट मिलने लगेगा।

उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रविंद्र गोयल ने बताया है कि पूर्व सांसद रमेश दुबे के प्रयास के फलस्वरूप परसीपुर रेलवे स्टेशन पर यूटीएस, सह पीआरएस की सुविधा शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। प्रबंधक रविंद्र गोयल के मुताबिक लखनऊ मंडल के द्वारा यह सुविधा एक वर्ष के लिए प्रयोग के तौर पर लागू की जाएगी, यदि भविष्य में इसका उपयोग समझ में आता है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

आधा दर्जन डाक्टर समेत 24 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिरः सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
कालीन कंपनी में आग से सैकड़ों कालीन स्वाहा, फायर ब्रिगेड को घंटों करनी पड़ी मशक्कत
हत्या के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार, रंजिशन किया गया था हमला
नगर पंचायत शंकरगढ़ः महागठबंधन तोड़ पाएगा भाजपा का अभेद्य दुर्ग!

बताते चलें कि रिजर्व टिकट की सुविधा भदोही स्थित स्टेशन पर उपलब्ध है, लेकिन परसीपुर स्टेशन पर अभी तक आरक्षण काउंटर नहीं था। जबकि यहां से भारी संख्या में लोगों का बाहर आना जाना होता है। क्षेत्र से बड़े पैमाने में लोग मुबंई, गुजरात, बंगलौर, उड़ीसा, पूना, बिहार, कोलकता, दिल्ली, लखनऊ आदि की यात्रा करते हैं। शीघ्र ही परसीपुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध होने पर लोगों को काफी सहूलियत होगी।

पूर्व सांसद पंडित रमेश दुबे के अथक प्रयासों से मिल रही इस सुविधा पर मिठाईलाल दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव दुबे, खालिद अंसारी, उत्तम दुबे, गुड्डू तिवारी, निर्मल दुबे, सोमनाथ शुक्ल, मोतीलाल मिश्र, गुलजारीलाल उपाध्याय, मुशीर, इकबाल, मनीष दुबे आदि ने खुशी का इजहार किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button