पूर्वांचल

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, हर टेबल पर मौजूद रहेंगे दो पुलिसकर्मी

प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और एएसपी ने मतगणना कार्मिकों को समझाई जिम्मेदारी

पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में ही खोला जाएगा स्ट्रांग रूम और मतपेटियों पर लगाई गई सील

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न करवाने के लिए प्रेक्षक नीरज शुक्ल ने शुक्रवार को ज़िला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और मतगणना करवाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

प्रेक्षक ने कहा, सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जाएगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी मतगणना डायरी को अच्छी तरह से पढ़ लें। मतगणना प्रभारी उप जिलाधिकारी की देखरेख में पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के सामने स्ट्रांग रूम की सील खोली जाएगी।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 मई को होने जा रही मतगणना के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित टीमें तैयार हैं। मतगणना की प्रत्येक कार्यवाही में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में की जाएगी। उन्होंने प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए। मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा के दृष्टिगत पहचान सुनिश्चित हो सकें।

 गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं के घेरने पर बैरंग लौटी पुलिस
ट्रेन की चपेट में आई युवती, भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के निकट हुआ हादसा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त निर्देशित किया कि कोई भी बिना पास के मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने मतगणना कराने के संबंध में टेबल लगाने के साथ साथ मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण और अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना 13 मई की सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से शुरू हो जाएगी। कोई भी मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कर्मी मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ अंदर नहीं ले सकेंगे।

मतगणना अभिकर्ता अपने पास के अनुसार निर्धारित ज़ोन एवं टेबल के आवंटन के आधार पर स्थान ग्रहण करेंगे, जो अभिकर्ता जिस टेबल पर होगा, उसे अपनी टेबल छोड़ कर दूसरे की टेबल पर जाने की इजाजत नहीं होगी।

 मतगणना के लिए की गई ब्रीफिंगः कप्तान ने समझाई जिम्मेदारी
 नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक प्रत्याशी द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ता उपस्थित होगा। जो गणना एवं उसकी समस्त गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह एवं एडीएम (वित्त) वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि काउंटिंग के दौरान लाउडस्पीकर के द्वारा प्रत्येक चरण की गिनती की जानकारी दी जाएगी, साथ ही साथ व्हाइट बोर्ड पर सभी प्रत्याशियों को मिले मतों की संख्या भी लिखी जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का घेरा बनाया गया है। प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर दो आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों मतकार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने ड्यूटी पास या अथारिटी लेटर अनिवार्य रूप से रखें। पूरी मतगणना प्रक्रिया को वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की निगरानी में संपादित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button