राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंटः प्रयागराज ने गाजीपुर और जौनपुर ने गोरखपुर को हराया
भदोही (राजकुमार सरोज). तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गए, जिसमें एक मुकाबले में प्रयागराज ने गाजीपुर और दूसरे मुकाबले में जौनपुर की टीम ने गोरखपुर को पराजित किया। महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में चल रहे महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ने गाजीपुर को आठ विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्धारित बीस ओवरों के मैच में गाजीपुर ने नौ विकेट पर 108 रन बनाए, जिसमें सौरभ खरवार व आमिर हमजा ने 30-30 रनों का योगदान किया। प्रयागराज के शुभम पटेल व आनंद सागर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में खेलने उतरी प्रयागराज की टीम ने मैच के ग्यारहवें ओवर में ही विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रयागराज के बल्लेबाज आशीष रतलाम 43, विराट जायसवाल 35 और अंकित यादव ने 17 रनों का योगदान दिया। गाजीपुर के राहुल कुमार ने दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ेंः मौनी अमावस्याः तीन दशक बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, कुंभ राशि में विराजमान हैं शनिदेव
यह भी पढ़ेंः Love Affairs: 12 घंटे में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारे गिरफ्तार, खेत में बुलाकर मारी थी गोली
दूसरे मैच में श्रीराम पीजी कालेज जौनपुर ने गोरखपुर को एकतरफा मुकाबले में 174 रनों से पराजित किया। जौनपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 224 रन बनाए। जिसमें रवि सिंह ने 59, अंशुमान सिंह ने 59 और सौरभ त्रिपाठी ने 30 रन बनाए। गोरखपुर के रजत सोनकर ने तीन और मनीष पटेल ने दो विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी गाजीपुर की पूरी टीम मैच के ग्यारहवें ओवर में आउट हो गई। गोरखपुर का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। जौनपुर के गुलाब निषाद, अमर चौधरी, रजत सोनकर ने तीन तीन विकेट झटके।
इसके पूर्व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मलहनी के विधायक लकी यादव का समिति द्वारा स्वागत किया गया। मैच के विशिष्ट अतिथि के रूप में ईशी हॉस्पिटल के प्रबंधक डा.गणेश यादव व प्रकाश हॉस्पिटल के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर सिंह, जेपी सिंह, दिनेश यादव, श्याम यादव, जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य कैलाश दुबे, पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता, कृष्णा यादव प्रधान, चंद्रेश यादव मौजूद रहे। शुक्रवार का मैच मास्टर क्रिकेट अकादमी बनाम डीघ ब्लाक और भदोही बनाम लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी के बीच खेला जाएगा।