जन संवाद दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने असंतुष्ट फरियादियों से की मुलाकात
एएसपी के अलावा समस्त सीओ द्वारा जनसंवाद दिवस पर सुनी गईं शिकायतें
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से जनपद में प्रत्येक गुरुवार को होने वाले जनसंवाद दिवस पर पुलिस विभाग ने भी असंतुष्ट फरियादियों की पीड़ा सुनी। पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में आए लोगों की पीड़ा सुनी और उनके गुणवत्तापूर्व निस्तारण का आदेश मातहतों को दिया।
यह भी पढ़ेंः पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई-बहन गंभीर
यह भी पढ़ेंः भदोहीः शातिर चोर सतीश उमरवैश्य की जमानत खारिज
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि जन संवाद दिवस पर पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों में शिकायतों को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। एसपी ने कहा, प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। बताया कि यदि शिकायतकर्ता पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो राजपत्रित अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सुनवाई कर पुनः उनकी शिकायत की जांच कराई जा रही है।
जनसंवाद दिवस के मौके पर एसपी डा. अनिल कुमार के साथ, एएसपी राजेश भारती के अलावा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा सर्किल कार्यालय पर असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए उनकी शिकायतों को सुना। असंतुष्ट फीडबैक संबंधित प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं को सुनते हुए और बेहतर निस्तारण का प्रयास किया गया।