खुली पोलः प्रसव के लिए मिर्जापुर भेजी जा रहीं महिलाएं, अधीक्षक समेत तीन डाक्टर रहे गायब
जिलाधिकारी ने सीएचसी गोपीगंज का किया औचक निरीक्षण, सुधार की हिदायत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को सीएचसी गोपीगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधीक्षक आशुतोष पांडेय, डा. राजवीर कौर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. स्वप्निल सिंह (डेंटिस्ट) अनुपस्थित मिले। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिलाधिकारी ने औषधि स्टॉक पंजिका, वितरण पंजिका का निरीक्षण किया और सीएमओ को निर्देशित किया कि मरीजों को दवाएं अंदर से ही दी जाएं, बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाएं।
जिलाधिकारी ने आरोग्य मेला पंजिका व अन्य अभिलेखीय रिकार्ड का मुआयना किया। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टॉक में मौजूद दवाओं की जानकारी लेते हुए उनके नियमित वितरण व रिकार्ड रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।
समय से प्रोजेक्ट के पूरा नहीं होने पर बढ़ जाती है लागत, नियमित की जाए समीक्षा |
बेकाबू टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौत, CM ने जताया दुख |
इसके बाद विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों व तीमारदारों से बातचीत की। सीएचसी में बने आवास, शौचालय व अन्य भवनों का अवलोकन किया। परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देशित किया। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी पाए जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाया जाएं अन्यथा की दशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अभिलेखों की जांच में पता चला कि ज्यादातर महिलाओं को डिलीवरी (प्रसव) के लिए जिला अस्पताल भदोही न रेफर कर जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नराजगी व्यक्त की और सुधार की हिदायत दी।
उन्होंने अति कुपोषित बच्चों को एमएनसीयू में भर्ती करने के निर्देश दिए और साथ ही प्रसूति कक्ष में साफ-सफाई न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लाइट व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर व गलियारे में अंधेरा पाए जाने पर लाइट व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के निर्देश संबंधित को दिए l
इंसेफेलाइटिस से बचाव को पशुपालन विभाग ने चलाया अभियान |
छह टन प्रतिबंधित थाई मांगुर बरामद, ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार |