नये साल पर भदोही पुलिस ने 75 लोगों को दिया 13 लाख का फोन
क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और साइबर सेल 75 स्थानों पर गिरे और खोए हुए मोबाइल को किया बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नये साल के मौके पर भदोही पुलिस ने जनपद के 75 लोगों को उनका मोबाइल लौटाकर अनमोल तोहफा दिया है। ज्यादातर मोबाइल गिर गए या फिर खो गए थे। बरामद किए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि खोये और गिरे मोबाइलों से संबंधित प्रार्थनापत्रों का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम सर्विलांस, स्वाट और साइबर सेल की टीम ने 75 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट अलग-अलग स्थानों से बरामद किए हैं। इसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है। एएसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल के धारकों को सूचित कर पुलिस लाइन बुलाया गया और नये सालके पहले दिन सभी को उनका मोबाइल प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः यूपी 112: जनपदीय रैंकिंग में भदोही टॉप पर, प्रदेश में 11वां स्थान
यह भी पढ़ेंः समाजसेवी ने जरूरतमंदों के साथ बिताया साल का पहला दिन
मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एचसीपी नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, राजेश सिंह, अजय यादव, नागेंद्र यादव यादव, दीपक यादव, मन्नू सिंह, सुनील कनौजिया और साइबर सेल के प्रभारी अरविंद यादव, एचसीपी राजेश यादव, राधेश्याम कुशवाहा, अंकित कुमार त्रिपाठी, रोहन वर्मा आदि शामिल रहे।