विशेष अभियानः 26 नवंबर को पोलिंग सेंटर पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एक जनवरी 2023 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। जनवरी 2023 में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा मतदाता फार्म छह भरकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः कोरांव पुलिस ने तीन वारंटियों समेत चार को दबोचा
यह भी पढ़ेंः Bisleri deal: टाटा समूह की ईमानदारी और जीवन के मूल्यों का सम्मान करने वाली संस्कृति पसंदः रमेश चौहान
शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि आठ दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 26 नवंबर को विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं का नाम जोड़ा और हटाया जाएगा। पोलिंग सेंटरों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे।
निर्वाचक नामावलियों में अपना नाम दर्ज कराने, मृतकों का नाम हटवाने या संशोधन के लिए निर्धारित फार्म भरकर आवेदन किया जा सकता है। शैलेंद्र मिश्र ने सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि वह 26 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें। यदि किसी अर्ह मतदाता, जो एक जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है अथवा उससे अधिक आयु का हो परंतु उसका नाम मतदाता सूची में शामिल न हो तो वह प्रारूप-6 पर आवेदन कर अपना नाम दर्ज करवा सकता है।