बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाएगा भारत विकास परिषद
प्रशिक्षण केंद्र को दी गई पांच सिलाई मशीन, सालभर में 100 लोगों को प्रशिक्षित बनाने का लक्ष्य
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) शाखा भदोही द्वारा राम सजीवन लाल इंटर कॉलेज काशीचक, खमरिया में महिला कल्याण व बाल विकास पर कार्यक्रम आयोजित के गए। इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत व एनिमिया मुक्त भारत पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में नेशनल सेक्रेटरी महिला व बाल कल्याण डाक्टर शिप्राधर व रीजनल सेक्रटरी महिला व बाल कल्याण डाक्टर कविता शाह ने आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया, साथ ही साथ 50 छात्राओं का हीमोग्लोबिन व एनीमिया का परीक्षण कराया गया। शाखा सचिव पंकज बरनवाल ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में पांच सिलाई मशीन भारत विकास परिषद की ओर से उपलब्ध कराई गई है। संगीता विश्वकर्मा को प्रशिक्षिका नियुक्त किया गया है।
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 10 छात्राओं को तीन समूह में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक वर्ष में लगभग 100 छात्राओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
डा. शिप्राधर ने कहा कि यदि 10 छात्राएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में सिलाई से अपना जीविकोपार्जन करती हैं तो प्रशिक्षण शिविर सार्थक हो जाएगा। डा. कविता शाह ने छात्राओं के स्वावलंबन बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण आलोक बरनवाल व धन्यवाद ज्ञापन सचिव पंकज बरनवाल ने दिया। इस अवसर पर प्रबंधक दीनानाथ बरनवाल, प्रिंसिपल बनवारी लाल, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम दास गुप्ता, अनिल बरनवाल, कुंदन बरनवाल, अवधेश सिंह, मुरारीलाल बरनवाल, प्रांतीय महिला सह-संयोजिका प्रतिमा बरनवाल, महिला संयोजिका अन्निका बरनवाल, शीला बरनवाल, निरूपमा गुप्ता, ममता बरनवाल, बबिता बरनवाल, रिषु बरनवाल मौजूद रहीं।