पूर्वांचल

अंतिम दिन नामांकन को उमड़ी भीड़, अध्यक्ष पद के लिए 49 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

इसी तरह सभासद पद के लिए भी सातों निकाय से 302 दावेदार आए सामने, अंतिम दिन भी खरीदे गए पर्चे

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई। जिले की सातों निकायों से नामांकन दाखिल करने वालों की भारी भीड़ तहसील मुख्यालयों पर देखी गई। अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 49 और सभासद पद के लिए 302 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सातों निकायों से अध्यक्ष पद के लिए 102 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, जबकि सभासद पद के लिए कुल 730 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया है। गणना के उपरांत यह संख्या कम और ज्यादा भी हो सकती है।

तहसील भदोही परिसर में नपा भदोही से अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दर्जन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसी तरह भदोही के 28 वार्डों के लिए 129 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि नगर पंचायत सुरियावां से अध्यक्ष पद के लिए सात और सभासद पद के लिए 37 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नगर पंचायत सुरियावां में कुल 13 वार्ड हैं। नई बाजार में अध्यक्ष पद के सात और सदस्य पद के 28 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।

 भगवान के दरबार में माथा टेक ‘जनता के दरबार’ में पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया
Ultratech Cement Company के SM की गंगा में डूबकर मौत, छह किमी दूर पाया गया शव
Nikay Chunav 2023: सिद्धांतविहीन हुई राजनीति, निजी स्वार्थ हावीः संदीप पटेल
तूफान में टूट गया डेंगुरपुर गंगा घाट पर बना पीपे का पुल, आवागमन ठप

दूसरी तरफ तहसील ज्ञानपुर परिसर में नगर पालिका गोपीगंज के अध्यक्ष पद के लिए 06 और सदस्य (सभासद) पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष के पद के नौ और सदस्य पद के 25 प्रत्याशीयों ने पर्चा भरा। औराई तहसील में नगर पंचायत खमरिया से अध्यक्ष पद के लिए सात और सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि घोसिया से अध्यक्ष पद के एक और सभासद पद के सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के अंतिम दिन तीनों तहसीलों से अध्यक्ष के तीन व सदस्य पद के 26 पर्चे भी बेचे गए। जबकि अध्यक्ष पद के 49 और सदस्य पद के 302 प्रत्याशियों समेत 351 ने नामांकन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button