भदोही (संजय सिंह). मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने रविवार को सीएचसी भदोही और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया। दोनों स्थानोंपर डाक्टर गैरहाजिर मिले। सीएमओ ने तत्काल वेतन रोकने का आदेश देते हुए तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करने का आदेश दिया है।
सीएमओ ने बताया कि रविवार को दोपहर डेढ़ बजे उन्होंने सीएचसी भदोही का निरीक्षण किया, जहां पर उपस्थिति पंजिका और भ्रमण रजिस्टर का अवलोकन किया। निरीक्षण सेपता चला कि महिला चिकित्सक डा. पूनम मोदनवाल और डाक्टर शिव श्रृंगार मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। इस पर सीएमओ ने दोनों का जून माह का वेतन रोकने काआदेश देते हुए कहा, दोनों जब तक मुख्यालय पर निवास बनाकर ड्यूटी नहीं करेंगे, तब तक उन्हे वेतन नहीं मिलेगा।
इसीक्रम में सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने पीएचसी मानिकपुर का भी मुआयना किया। निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शिवांगी गुप्ता गैरहाजिर पाई गईं। अस्पताल में मौजूदा फार्मासिस्ट अनिल पांडेय, एलटी सौरभ पटेल, स्टाफ नर्स पूजा गुप्ता, वार्ड आया, स्वीपर ड्रेस कोड में नहीं मिले।
इस पर सीएमओ ने डा. शिवांगी गुप्ता का दो दिन का वेतन रोकने व अन्य का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। स्ट्रेचर पर गद्दा लगाने के साथ-साथ फार्मेसी में बेतरतीब रखी गई दवाओं को करीने से रखने और रजिस्टर दुरुस्त करने केलिए संबंधित को निर्देशित किया।
One Comment