प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को पेंशनर्स के विभिन्न संगठनों की बैठक हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा, प्रधानमंत्री ने पेंशनर्स की 33 मांगों-सुझावों को स्वीकार किया था, अब नई सरकार इन सुझावोंको साकार करते हुए पुरानी पेंशन बहाल कर राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाए। अग्निवीर योजना की समीक्षा कर खामियां दूर करे और पूर्व सैनिको की समस्याओं का समाधान किया जाए।
सभी विभागों के पेंशनर्स व पूर्व सैनिकों की बैठक तपोवन पार्क, न्यू कैंट में हुई। महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पिछली कार्यवाही प्रस्तुत की और पेंशनर दिवस की 33 मांगों की समीक्षा की, साथ ही अगली कार्ययोजना बनाई गई। पूर्व सूबेदार, कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने कहा कि हमारी 33 मांगें, जिसे प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजा गया था, उसे सुझाव स्वरूप स्वीकार किया गया था, जिसकी सूचना हमें दी गई थी।
अब नई सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन सुझावों पर अमल करे। हमारी मांगों को लागू किया जाए। अध्यक्षता कर रहे संतपाल स्वरूप ने कहा कि आप सबके सहयोग से ही सभी कार्य संपन्न होते हैं। प्रयागराज में सभी पेंशनर्स ने 33 मांगों का प्रस्ताव पारित किए थे, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली,र समान राष्ट्रीय पेंशन नीति, अग्निवीर सेना योजना की समीक्षा, पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान आदि शामिल हैं। केंद्र सरकार से अपेक्षा है कि हमारी मांगों पर अमल किया जाए। अंत में कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में राजकुमार त्रिपाठी, रामकृपाल मौर्य, प्यारेलाल, शेषमणि त्रिपाठी, मोहम्मद जिबराइल, संजय श्रीवास्तव, भैरोलाल सोनकर मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया।
जिला सैनिक बंधु की बैठक 20 जुलाई को
प्रयागराज। जिला सैनिक बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को होती है, जो इस बार 20 जुलाई, शनिवार को होगी। यह जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण समिति के श्यामसुंदर पटेल ने बताया कि इस बैठक में सैनिकों, पूर्व सैनिकों, आश्रित परिवारीजनों की व्यक्तिगत, सार्वजनिक समस्याओं का समाधान किया जाता है।