पुलिस लाइन में अंतरजनपदीय (प्रयागराज जोन) भारोत्तोलन, योगा, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रयागराज जोन (पुलिस) की अंतरजनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया था। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा की टीमों ने प्रतिभाग किया।
भारोत्तलन प्रशिक्षक राम अवधेश तिवारी और शिवप्रसाद की अगुवाई में हुई प्रतियोगिता का आगाज 15 जुलाई को किया गया था, जबकि 17 को समाप्त किया गया। भारोत्तोलन पुरुष वर्ग 67 किलोग्राम में आरक्षी गणेश यादव (प्रतापगढ़) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कौशांबी के राजू यादव दूसरे स्थान पर रहे।
इसी तरह 73 किलोग्राम में प्रतापगढ़ के योगेश कुमार प्रथम, हमीरपुर के जीतेंद्र कुमार द्वितीय, 81 किलोग्राम भार वर्ग में कौशांबी के प्रदीप कुमार प्रथम, हमीरपुर के अजीत यादव द्वितीय, 89 किलोग्राम में हमीरपुर के शिवदत्त प्रथम, प्रतापगढ़ के सूरज मौर्य द्वितीय, 89 किलोग्राम वर्ग में ही फतेहपुर के अभिषेक शुक्ल प्रथम, कौशांबी के देवेंद्र प्रताप द्वितीय और 109 किलोग्राम वर्ग में कौशांबी केप्रदीप सिंह प्रथम व प्रतापगढ़ के एसआई सुनील कुमार द्वितीय रहे।
इसी क्रम में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में 47 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतापगढ़ की आरक्षी अंजली दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि फतेहपुर की जया यादव दूसरे स्थान पर रहीं। 52 किलोग्रामवर्ग में प्रतापगढ़ की निधि दुबे प्रथम, प्रयागराज की प्रिया यादव दूसरे, 57 किलोग्राम में कौशांबी की सोनम यादव प्रथम और प्रतापगढ़ की आस्था दूसरे स्थान पर रहीं।
पावर लिफ्टिंग (महिला वर्ग) में 63 किलोग्राम वर्ग में प्रतापगढ़ की शोभा प्रथम, महोबा की मनीषा पटेल द्वितीय, 69 किलोग्राम में प्रयागराज की निशू सिंह प्रथम, प्रतापगढ़ की रमा यादव द्वितीय, भारोत्तोलन के 45 किलोग्राम वर्ग में प्रयागराज की स्नेहा पौरुष प्रथम, चित्रकूट की रूबी द्तिवीय, 49 किलोग्राम वर्ग में फतेहपुर की जया यादव प्रथम, प्रतापगढ़ की आस्था द्वितीय और 55 किलोग्राम में प्रयागराज की पूजा यादव प्रथम व प्रतापगढ़ की अंजली दुबे दूसरे स्थान पर रहीं।