अवधराज्य

प्रतापगढ़ पुलिसः अभियान चलाकर दबोचे गए 38 वारंटी और वांछित

आसपुर देवसरा से नौ, बाघराय-लालगंज से चार-चार हुए गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से रविवार को जनपद में वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया। कप्तान डा. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने कुल 38 गिरफ्तारियां की। इसमें आसपुर देवसरा से सर्वाधिक नौ लोग गिरफ्तार किए गए, जबकि लालगंज व बाघराय से चार-चार को दबोचा गया। इसमें अंतू में हत्या तो लालगंज में अपहरण के दो वांछित भी शामिल हैं।

थाना कोतवाली नगर से वारंटी रफात उल्ला पुत्र शमीम उल्ला (निवासी 187 पाइक रोड, बेगमवार्ड), राजेंद्र कुमार पाल पुत्र श्यामलाल (सोनांवा) व महेंद्र कुमार बौद्ध पुत्र संपत्ति (गोडे, चिलबिला) को गिरफ्तार किया गया।

अंतू से हत्यारोपी आलोक सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह उर्फ दद्दन सिंह (रघईपुर) को गिरफ्तार किया गया। आलोक सिंह ने अपने घरेलू मजदूर की लाठी-डंडे सेपीटकर हत्या की थी। इसी क्रम में पट्टी कोतवाली से  वारंटी बालकिशन वर्मा (रानीपुर) और जसवंत वर्मा (रानीपुर) को गिरफ्तार किया गया।

आसपुर देवसरा से गुरुदीन वर्मा (निवासी तीबीपुर), रमापति चौरसिया (सेतापुर), रंजीत कुमार (इब्राहिमपुर), लाल बहादुर (इब्राहिमपुर), सुखई (अरैला),  महेंद्र कुमार यादव (मढ़रामऊ), अतुल तिवारी उर्फ पोपट (पहलमापुर), रामकुमार तिवारी उर्फ नन्हे (पहलमापुर) और सुरेश यादव (मढ़रामऊ) को गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह कंधई से रामकुमार (रामपुर), मुन्नू उर्फ अनिरूद्ध सिंह (भीटीकला) और रामबहादुर उर्फ बहादुर (लोनियापुर) को गिरफ्तार किया गया। दिलीपपुर पुलिस ने वारंटी राम प्रसाद (ग्राम श्रीनाथपुर) और विकास विश्वकर्मा (सरखेलपुर) को दबोचा है। रानीगंज पुलिस ने एक वारंटी भारतलाल उर्फ अमृतलाल (आमापुर बेर्रा) को गिरफ्तार किया है। फतनपुर पुलिस ने भी एक वारंटी सुरेश कुमार ( नाथ का पूरा) को दबोचा है।

जेठवारा पुलिस ने धारा 363, 376 के वारंटी रामसमुझ ( नंदा का पुरवा), बाघराय ने गिरधारी ( लक्ष्मणपुर सिया), अमरनाथ (लक्ष्मणपुर सिया0, पुट्टू (तिवारीपुर शकरदहा), कंधई (दुबेपुर शकरदहा) को गिरफ्तार किया है। महेशगंज पुलिस ने विश्वनाथ मौर्य (ग्राम बोधी का पुरवा, झींगुर), सीता देवी (राजापुर बिंधन) और कमला देवी (राजापुर, महेशगंज) को दबोचा है।

लालगंज कोतवाली से वारंटी वासुदेव (ग्राम पुरबारा), खुरमा अली पुत्र मोहम्मद हनीफ (जलेसरगंज), शिवकेश यादव (पांडेय का पुरवा, शीतलमऊ) और नवाब अली (ग्राम बसंतगंज जेवई) और सेबू पुत्र नसीम (निवासी ग्राम कलुआ घाट, सांगीपुर) को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में लीलापुर से किशोरी लाल (मिश्रपुर), मानिकपुर से भीम (निवासी पड़ाव), हथिगवां से अनवरी बानो (कटरा), नवाबगंज से रमेश (छाछामऊ) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button