भदोही (राजकुमार सरोज). शनिवार को प्रदेशभर में चलाए गए पौधरोपण अभियान के क्रम में नगर पंचायत सुरियावां में भी पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत की सार्वजनिक जमीनों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ईओ शशिकांत की नेतृत्व में सैकड़ों पौधे लगाए गए।
इस दौरान निमकौड़िया तालाब, सहुआइन तालाब व सार्वजनिक जगह पर वृक्षारोपण किया गया। तालाब व अन्य स्थलों की साफ-सफाई की गई। लोगों से पौधरोपण करने और उसके संरक्षण की अपील की गई। इस मौके पर भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।