भदोही (संजय सिंह). जनपदीय पीआरवी (PRV) की रैंकिंग में निरंतर सुधार जारी है। अगस्त माह में जारी रैकिंग में भदोही पीआरवी को उत्तर प्रदेश में सातवां और जोन स्तरीय जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मौजूदा समय में भदोही की पीआरवी (PRV) महज सात मिनट 31 सेकेंड में कॉलर के पास पहुंच रही है।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। एसपी ने बताया कि भदोही यूपी-112 पुलिस टीम सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुंचने केलिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इस रैंकिंग को और बेहतर किया जाएगा।
माह अगस्त, 2024 में यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को तीसरा एवं प्रदेश स्तर के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।