ताज़ा खबरभारतराज्य

दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंचा एयरफोर्स का विमान

श्योपुर/ग्वालियर. दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे दर्जनभर चीतों के साथ भारतीय वायुसेना का विमान ग्वालियर एयरबेस पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका से भारत आने वाली चीतों की दूसरी खेप में सात नर और पांच मादा चीता शामिल हैं। एयरफोर्स के ग्लोमास्टर ने एक दिन पहले चीतों से साथ ग्वालियर के लिए उड़ान भरी थी। ग्वालियर एयरबेस पर मेडिकल जांच-पड़ताल के पश्चात वायु मार्ग से ही सभी चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा।

Also Read: Project Cheetah: 70 बरस के बाद चीतों वाला देश बना Hindustan

Also Read: चित्रों और वीडियो में नहीं अब खुली आंखों से देखिए रफ्तार के सिकंदर को

चीतों के आगमन को लेकर पहले की ही तरह सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए गए हैं। शुक्रवार को ग्वालियर के एयरबेस पर पहुंचे चीतों को फिलहाल के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा। पहले आए आठ चीतों को मिलाकर अब भारत में चीतों की कुल संख्या बीस हो जाएगी। पहले लाए गए आठ चीतों को भी कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे। 1947 के बाद से भारत से चीते विलुप्त हो गए थे। अंतिम तीन चीतों का शिकार छत्तीसगढ़ के कोरिया जनपद में किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button