देश के भविष्य की ‘बुनियाद’ मजबूत करने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान
शिक्षक दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
बेसिक शिक्षा के द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नवाचारों को सराहा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पांच सितंबर को शिक्षक दिवस (teacher’s Day) पूरे जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस के मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी गौरांग राठी और सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की। इस दौरान सूबे की राजधानी में शिक्षक दिवस (teacher’s Day) पर आयोजित सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। राजधानी में भदोही जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेजवां के प्रधानाध्यापक समर बहादुर पटेल को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया।
नहीं मिलेगा बचने का मौका, पुलिस की निगरानी में होगी हर सड़क और गली |
Teacher’s Day: काजल बनीं एक दिन की प्रिंसिपल, याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन |
Teacher’s Day पर जिलाधिकारी ने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए विद्यालयों में उसी अनुरूप पठन-पाठन का माहौल सृजित किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं में आने से पहले पूर्व प्राथमिक स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन से संबंधित गतिविधियों का सफल संचालन हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी अध्यापकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय के अध्यापक आंगनबाड़ियों में यथासंभव योगदान दें, साथ ही उन्होंने बीएसए की अगुवाई में बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भदोही का बेसिक शिक्षा विभाग नंबर वन होगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 शिक्षकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बेटों की खुशहाली के लिए रखा व्रतः महुआ और तिन्नी का चावल खाकर बिताया दिन |
संगमनगरी प्रयागराज में बहुत कुछ सीखने को मिलाः संजय कुमार खत्री |
इसके अलावा अनुप्रेरण, अनुसमर्थन और शिक्षकों के सहयोग के लिए समस्त विकास खंडों की अकादमिक टीम को भी प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक की महत्ता, उनके दायित्व और हर बच्चे की आवश्यकता, योग्यता एवं अंतर्निहित गुणों के अनुसार उसे आगे बढ़ाने पर विचार रखा।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी शिक्षकों के प्रयासों और नवाचारों की सरानहा की। कार्यक्रम में सभी बीईओ, जिला समन्वयक राजकुमार सिंह, मोहित मौर्य, एसआरजी धीरज सिंह, विनयशंकर पांडेय, रत्नेश कुमार पांडेय, समस्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन की टीम शामिल रही।