29 जून को दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर होंगे विविध आयोजन
भदोही (संजय सिंह). प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जन्मदिवस को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी एडीएम (वित्त) वीरेंद्र मौर्य को सौंपी है।
नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त (व्यापार कर) पंकज सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय से 29 जून को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, सभी तहसीलों के सभागार में तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व गणमान्य, व्यापारियों, उद्यमियों, निवेशकों की उपस्थिति में किया जाएगा।
एडीएम वीरेंद्र मौर्य ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्य आवंटन को सौंपते हुए बताया कि सूचना विभाग द्वारा दानवीर भामाशाह के अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। डीआईओएस के नेतृत्व में स्कूल-कालेज में दानवीर भामाशाह पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
राज्य कर विभाग, जिला उद्योग केंद्र, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला विकास अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी व अन्य विभागों द्वारा उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा ओडीओपी का स्टॉल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार व विक्रय का कार्य किया जाएगा। जनपद में सर्वाधिक पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों व सर्वाधिक कर दाता व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
29 जून व्यापारी कल्याण दिवस पर जनपद में व्यापारी अपने प्रतिष्ठान, फर्म, कंपनी पर व्यापारी कल्याण दिवस मनाते हुए यथासंभव मिष्ठान, शर्बत, फल आदि का वितरण करें। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण व अन्य व्यापारी दानवीर भामाशाह जयंती, ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ विषयक होर्डिग्स व बैनर का प्रारूप की पीडीएफ साफ्ट कॉपी जीएसटी कर विभाग, संबंधित अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में डीडीओ ज्ञानप्रकाश, एसडीएम भान सिंह, प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा श्याममणि त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक आदि मौजूद रहे।
One Comment