खेत जा रहे युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के मेजा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक पर यह हमला उस समय हुआ, जब वह खेत की तरफ जा रहा था। मामले की सूचना पर जब तक परिजन मौके पर पहुंच पाते, हमलावर मौके से जा चुके थे। सुबह-सुबह हत्या की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही मेजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
हालांकि अभी इस हत्याकांड पर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्राथमिक पूछताछ व छानबीन में जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें अवैध संबंध और पुलिस से शिकायत किए जाने के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन से भारत लाई जाएगी टीपू सुल्तान की तलवार
सोमवार सुबह हुआ हत्या का यह मामला मेजा के इसौटा गांव का है। इसौटा निवासी आकाश (23) आज सुबह खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। आकाश के शोर पर जब तक लोग उसके पास पहुंचकर मदद कर पाते, गंभीर चोट लगने से आकाश की मौत हो चुकी थी। वारदात की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। मेजा पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः हत्या का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े की थी लाखन की हत्या