अवध

पांच इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात नौ इंस्पेक्टर और सात सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

पुलिस कमिश्नर द्वारा किए गए कार्यक्षेत्र बदलाव में इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर से प्रभारी निरीक्षक नैनी के पद पर भेजा गया है। इसी क्रम में इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक, खुल्दाबाद के पद से फूलपुर का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षक अमरनाथ राय को (वाचक, पुलिस आयुक्त) प्रभारी निरीक्षक करेली और संजय संधू को (कार्यालय, पुलिस उपायुक्त, यमुनानगर) से प्रभारी निरीक्षक मांडा के पद पर तैनाती दी गई है।

प्रयागराज में मिला चित्रकूट का किशन, कर्वी में दर्ज है अपहरण का मामला
नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ, सीएमओ ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक नैनी के पद पर तैनात रहे वीरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक करेली रामाश्रय यादव और प्रभारी निरीक्षक मांडा अरविंद कुमार गौतम को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक झूंसी वैभव सिंह और प्रभारी निरीक्षक कीडगंज रामूर्ति यादव को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

दूसरी तरफ एसओ पूरामुफ्ती उपेंद्र सिंह को थानाध्यक्ष झूंसी के पद पर तैनाती दी गई है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष शिवकुटी अजीत सिंह को इस पद पर पूरामुफ्ती भेजा गया है। एसआरएन चौकी प्रभारी संजयप्रसाद गुप्ता को थानाध्यक्ष शिवकुटी, चौकी प्रभारी मेंहदौरी अनिल भगत को एसओ कीडगंज बनाया गया है।

चौकी प्रभारी नींवा राजीव श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष जार्जटाउन, थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेंद्र सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन और कौंधियारा में रहे एसआई रवि कुमार शर्मा को भी रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

आधार कार्ड बनवाना हो तो दलाली करने वालों से बचें, बैंक में करें संपर्क
इरादतगंज हवाई पट्टी से धरा गया अभियुक्त, नैनी पुलिस ने वांछित को दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button