दुकानजी की अपीलः कचरा कूड़ागाड़ी में ही डालें, फागिंग के लिए नगर निगम को फोन घुमाएं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डेंगू बढने न पाए, इसके लिए आप अपने घर व आसपास कूड़ा-करकट, पानी जमा न होने दें। नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन-रात शहर के गली-मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनाए रखने में लगे हैं, आप भी सहयोग करें। दीपावली आ रही है, गलियों की नुक्कड़ पर लोग सुबह अपने घर की गंदगी फेंक रहे हैं। ऐसा करने से रोकें। स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपनी आदतों को बदलें और डेंगू जैसी बीमारी से बचें।
यह भी पढ़ेंः हिदायत के बावजूद नहीं सुन रहे सफाईकर्मी, जिलाधिकारी ने आंखों से देखी हकीकत
नगर निगम के स्वच्छता प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी ने शहरियों से उक्त अपील करते हुए कहा कि अपने घर का कूड़ा नगर निगम की गाडी आने पर उसमें डालें। अपने स्वास्थ्य को बचाने के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें। चूना, फागिग और एंटी लार्वा के छिडकाव के लिए नगर निगम को सूचित करें। अगर शहर, गली, मोहल्ले साफ रहेंगे तो डेंगू जैसी बीमारी के मच्छर नहीं पनपेंगे।
यह भी पढ़ेंः नाथ पंथ भगवान शिव के उपदेशों पर आधारितः डा. अरुण कुमार त्रिपाठी