जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः 800 मीटर दौड़ में सागर, विनय, कविता, खुशी को प्रथम स्थान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 67वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के प्रथम दिन जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों से जुटे प्रतिभागियों ने प्रथम आने के लिए खूब पसीना बहाया। यह प्रतियोगिता राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़ में हो रही है। दो दिनी प्रतियोगिता की मेजबानी आरकेआईसी को दस वर्ष बाद मिली है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग में बच्चों नेअलग-अलग गेम में अपनी प्रतिभा काप्रदर्शन किया।
जूनियर वर्ग की 800 मीटर दौड़, बालिका वर्ग में मेवालाल इंटर कालेज की खुशी ने पहला, स्टैंडर्ड इंटर कालेज मऊआइमा की प्राची ने दूसरा, लाला मोहनदास की शिवानी निषाद ने तीसरा और एनआईसी हंडिया की अल्का यादव ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में बालक वर्ग की 800 दौड़ में सीएवी इंटर कालेज के विनय यादव ने प्रथम, तिलक इंटर कालेज कोटवा के रितेशभारतीया ने द्वितीय, केबीएम इंटर कालेज के अंकित कुमार ने तृतीय और सीएवी इंटर कालेज के प्रिंस चौधरी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में लंबी कूद में आरकेआईसी के अरमान सिंह ने प्रथम, जनता इंटर कालेज के मोहम्मद अरमान द्वितीय, लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज के नीरज यादव तृतीय और जीआईसी करछना के दिनेश कुमार चतुर्थ रहे। गोलाफंक में मोतीलाल इंटर कालेज फूलपुर के हर्षित मिश्र ने प्रथम स्थान पाया।
खेलकूद में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा भारत का युवाः सांसद रीता जोशी |
23 साल पुराने मारपीट के मामले में दो अभियुक्तों को तीन वर्ष की सजा |
सब जूनियर वर्ग के 600 मीटर दौड़, बालिका वर्ग में एलएमडी फूलपुर की सुहानी कुशवाहा ने पहला, एनआईसी हंडिया की सृष्टि ने दूसराऔर मदन मोहन मालवीय करछना की ऋचा गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में मनमोहन दास इंटर कालेज की प्रिया प्रजापति ने पहला, ऋचा सिंह ने दूसरा, ऋचा गुप्ता ने तीसरा और एनआईसी हंडिया की नंदिनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। सबजूनियर, बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में राहुल गिरि ने प्रथम, रितेश ने द्वितीय और आकाश ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई। लंबी कूद में राजा बाबू प्रथम रहे।
पुण्यतिथि पर प्रखर समाजवादी चिंतक डा. लोहिया को दी गई श्रद्धांजलि |
कॉमन होती जा रही बीपी, थायराइड, सुगर, लिवर और किडनी की बीमारी |
इसी क्रम में सीनियर वर्ग, बालिका में लाला मनमोहन दास इंटर कालेज की कविता निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़, बालक वर्ग में केवीएमआईसी के सागर सिंह प्रथम, ईश्वरदीनइंटर कालेज के शैलेष कुशवाहा द्वितीय और एनआईसी के विकास तृतीय रहे। गोलाफेंक में आरकेआईसी के आदित्य कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेजबान कालेज राजा कमलाकर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनयप्रताप सिंह ने बताया कि दो दिवसीय आवासीय प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को भी चलेगी। समापन दूसरे पहर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।