दरोगा के खिलाफ केस दर्ज होने तक जारी रहेगी तालाबंदी, कोरांव में अधिवक्ताओं ने लगाए नारे
तहसील दिवस सभागार में एसीपी मेजा ने एसडीएम की मौजूदगी में दर्ज किया वादी अधिवक्ता का बयान
प्रयागराज (राहुल सिंह). 19 जून की रात घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुंचे दरोगा के द्वारा अधिवक्ता से की गई मारपीट का प्रकरण उबाल पर है। आरोपित दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। इसी मामले में एसडीएम के आदेश पर एसीपी मेजा ने वादी का बयान दर्ज किया।
इस दौरान कोरांव के दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। बयान दर्ज करवाने के बाद अधिवक्ताओं पुलिस-प्रशासन विरोधी नारे लगाए और चेतावनी दी कि जब तक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता, तब तक आंदोलन और तालाबंदी जारी रहेगी।
25 हजार का इनामिया गैंगस्टर मनीष सिंह महाराष्ट्र के थाणे से गिरफ्तार |
अक्टूबर 2024 तक पूर्ण हो जाएंगे महाकुंभ के प्रोजेक्ट्सः विजय किरण आनंद |
गौरतलब है कि कोरांव के मालवीयनगर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद हारून पुत्र नन्हे अली ने 19 जून की शाम को डायल 112 पर पुलिस से शिकायत की थी, उनका परिवारवालों से विवाद हो गया है। इस पर रात तकरीबन साढ़े दस बजे पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित है कि पुलिस ने पहुंचते ही बिनावादी की बात सुने घर में घुस गई और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर सामान नष्ट कर दिया और वादी को साथ लेकर कोरांव थाने चली आई।
आरोपित है कि कोरांव थाना परिसर में वादी के साथ पुलिस ने मारपीट की और लाकअप में डाल दिया। बाद में अपने किए पर पर्दा डालने की नीयत से वादी का 107, 116 में चालान कर दिया। इसी मामले की जांच एसडीएम ने एसीपी मेजा को सौंपी है।
जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह |
छात्र जीवन में अनुशासित रहना कामयाबी की निशानीः राशिद अंसारी |
एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने तहसील दिवस सभागार में वादी का बयान दर्ज किया। इस दौरान एसडीएम कोरांव सुदामा वर्मा, थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह, नायब तहसील विनोद सिंह समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने पुलिस विरोधी नारे लगाए और चेतावनी दी कि जब तक दरोगा अवधेश यादव के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता, तब तक प्रदर्शन और तालाबंदी जारी रहेगी।
इस मौके पर बार के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री कैलाशनाथ सिंह, रवींद्र नाथ मिश्र, अरुण मिश्र, अरुण तिवारी, ललन तिवारी, राम लल्लू शुक्ल, जैन बहादुर सिंह, विजय मिश्र, हेमवती सिंह, बाल गोविंद पांडेय, देवकीनंदन मिश्र, शेखर दुबे, विनीत मिश्र, राजू दुबे, त्रिवेणी यादव, अनूप मिश्र, शशि दुबे, सुनील पांडेय, रवि प्रकाश तिवारी, संतोष कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, मणिशंकर शर्मा, विजय बहादुर सिंह, कौशलेश तिवारी, धीरेंद्र शुक्ल, जगदीश पांडेय मौजूद रहे।