संघर्ष और शहादत के बाद मिले अधिकारों को छीन रहीं सरकारेः कमल उसरी
फूलपुर में ईएसआई हास्पिटल की स्थापना और महानगरीय बस के संविदा कर्मियों के समायोजन की मांग
इफको फ़ूलपुर ठेका मजदूर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एक मार्च को आयोजित कार्यक्रम का आयोजन बीरकजी, फूलपुर स्थित कार्यालय पर किया गया। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डा. कमल उसरी ने कहा, आज से 23 वर्ष पहले जब ठेका मजदूरों ने अपने हक़- हुकूक के लिए इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ का गठन किया था, तब से अब तक तमाम उतार चढ़ाव आए, लेकिन संगठन हमेशा मजदूर हित में संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा। आज की सरकारें वर्षों के संघर्ष और शहादत के बाद प्राप्त श्रमिक अधिकारों को छीन रही हैं।
डा. कमल उसरी ने कहा कि आज कई दिनों से प्रयागराज की सैकड़ों महानगरीय बसों को फिटनेस के नाम पर बंद कर दिया गया है और वह भी तब जब दुनिया की सबसे बड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। महानगरीय बसों की बंदी से जहां आम को दिक्कत हो रही है। वहीं रोडवेज़ में कार्यरत हजारों चालक-परिचालक सेवा से बाहर हो गए हैं जो पुनः सेवा में समायोजित होने के लिए झूंसी कार्यशाला में आंदोलनरत हैं।
डा. उसरी ने कहा कि हम सब इफको फ़ूलपुर ठेका मजदूर संघ संबद्ध ऐक्टू की तरफ़ से संघर्षरत रोडवेज़ संविदा कर्मियों का समर्थन करते हुए सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल रोडवेज संविदाकर्मियों को समायोजित करते हुए प्रयागराज महानगरीय बसों को चलाया जाए, जिससे मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, किसानों सहित आम नागरिकों को सस्ती दरों वाली परिवहन सुविधा मिल सके।
इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कॉम विजय सिंह यादव व मंत्री कॉम त्रिलोकी नाथ पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लोग गांव-गांव भट्टा, मनरेगा, निर्माण मजदूरों के बीच जाकर ईएसआई अस्पताल फ़ूलपुर में खोलवाने के लिए एकजुटता बनाकर संघर्ष तेज़ करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से सचिव जगदीश कुमार, विजय सिंह, त्रिभुवन नाथ, महामंत्री- त्रिलोकी पटेल, फूलचंद्र प्रजापति, मनोज कुमार, राजनाथ भारतीय सेकेंड, अमर सिंह, जगदीश कुमार, नान्हूदास, बंशीलाल फस्ट, राजेश पटेल, कमल सिंह, श्याम बहादुर भारतीय, रामचंद्र सेकेंड, द्वारिका प्रसाद पटेल, वीरेन्द्र मिश्रा, रामचंद्र यादव मौजूद रहे।