परिषदीय विद्यालयों का समय बदला, सुबह सात बजे से 12 बजे तक होगा संचालन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में परिषदीय विद्यालयों के संचालन समय बदल गया है। अब विद्यालयों का संचालन सुबह सात बजे सेबारह बजे तक किया जाएगा। यह आदेश बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने 17 अप्रैल को जारी किया है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से ही लगातार चढ़ते तापमान को लेकर पिछले कुछ दिनों से स्कूल का समय बदलने की मांग की जा रही है।
प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदला भी जा चुका है। बीएसए ने अपने आदेश में कहा है कि भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और अन्य बोर्ड के विद्यालयों का संचालन सुबह सात बजे से बारहबजे तक किया जाएगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाया जाए।
बताते लें कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लगातार तापमान चढ़ रहा है। 15 अप्रैल के बाद से ही न्यूनतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 42 के आसपास चल रहा है। समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ में भी कमोवेश यही स्थिति है। प्रतापगढ़ में 15 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21.6, अधिकतम 40 डिग्री, 16 अप्रैल को न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस और 17 अप्रैल को न्यूनतम 21.4 और अधिकतम 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।