अवध

करछना थाने की टीम ने इंटर कालेज में लगाया जगरुकता शिविर

यागराज (आरके सिंह). मिशन शक्ति पखवारा के तहत शनिवार को यमुनापार के एसएलबी इंटर कालेज, चनैनी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की जानकारी दी गई।

करछना थाने की महिला पुलिस मानसी सिंह कहा कि समाज में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार व अपराध को रोकने के लिए सरकार ने मिशन शक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया है, जिसके तहत महिलाओं, बालिकाओं को निरंतर जागरुक किया जा रहा है।

मानसी सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मिशन शक्ति के बारे में और जानकारी देते हुए महिला आरक्षी अनीता यादव ने सरकार की अन्य योजनाओं जैसे शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल, मिशन शक्ति कक्ष व मातृशक्ति के बारे विस्तार से समझाया। इस अवसर पर थाने के सब इंस्पेक्टर  हरिशंकर मिश्र, सिपाही नरेंद्र कुमार के अलावा विद्यालय के प्रदीप सिंह साजवान (प्रभारी), अखिलेश सिंह, विजिलेश सिंह, इंद्रजीत वर्मा, राकेश शर्मा, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

रिमोट से चलने वाली सरकार के कार्यकाल में हुआ देश का भारी नुकसानः राजमणि कोल
 मोढ़ में बदमाशों ने उड़ाई नींद, दो मकान और एक दुकान में चोरी, चौकीदार को किया बेहोश
 जिया मिश्रा ने दूसरी बार बढ़ाया मान, IIT JEE मेंस में मिली 4809 रैंक
सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button