अवध

सड़क चौड़ीकरण के विरोध में पीडीए का घेराव, 12 मीटर चौड़ाई का विरोध

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शिवकुटी थाना क्षेत्र में स्थित रसूलाबाद घाट तक आम लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए मुख्य मार्ग की चौड़ाई 12 मीटर किए जाने का प्लान है। इसके विरोध में मंगलवार को सभासद मुकुंद तिवारी व अभिषेक निषाद की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने पीडीए का घेराव किया और कहाकि रसूलाबाद घाट जाने के कई और रास्ते हैं। ऐसे में संबंधित सड़क का चौड़ीकरण 12 मीटर केस्थान पर सिर्फ नौ मीटर ही किया जाए।

सभासद की अगुवाई में पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह और जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय से मिलकर रसूलाबाद के लोगों ने क्षेत्र की आर्थिक और भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। बताया कि रसूलाबाद घाट पर जाने के लिए चार और रास्ते भी हैं, जहां से घाट तक आया-जाया जा सकता है। यह तीन मार्ग अवतार टॉकीज, तेलियरगंज चौराहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेलियरगंज के सामने से मेंहदौरी कॉलोनी होते हुए घाट की तरफ जाते हैं। इसके अलावा एक मार्ग ज्वाला देवी विद्यालय से मेंहदौरी और न्यू मेंहदौरी होते हुए संगम वाटिका पर निकलता है।

सभासद मुकुंद तिवारी ने यह जानकारी भी दी की उक्त मार्ग के दोनों तरफ चौड़ीकरण के चलते कई परिवार छत विहीन हो जाएंगे। अभिषेक निषाद ने कहा कि उक्त मार्ग पर अधिकतर कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं, जो रोज कमाने-खाने वाले हैं। इसलिए सड़क का चौड़ीकरण नौ मीटर तक किया जाए, जिससे लोगों को परेशानी न हो और आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

प्रतिनिधि मंडल में रसूलाबाद दाधिकांधो कमेटी के संरक्षक अमर सिंह राठौर, बालमुकुंद मिश्र, बच्चा कुशवाहा, अनुराग जैसवाल, मनीष यादव, सिराज अली, संजय कुशवाहा, शिव माली, दिनेश यादव, कृष्णा चौहान नाजिम, कल्लू स्टूडियो, अरविंद लाला, जफर, समीर मलिक, मोहम्मद खालिक, माया देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

 Israel-Palestine war: अब तक 1600 से अधिक लोगों ने गंवाई जान, 3000 से अधिक घायल
Olympic Games 2028: Los Angeles में देखने को मिलेगी चौके-छक्के की बरसात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button